पुरानी जींस को फेंकने के बजाय घर की सजावट के लिए बनाएं ये खूबसूरत चीज़ें
Third party image reference
फैशन के दौर में डेनिम जींस का ट्रेंड हमेशा अवल रहता है। हर कोई अपने ड्रेसिंग कलेक्शन में जींस जरूर शामिल करता है.लेकिन आज हम आपको एक खास बात बताने जा रहे है, अगर आपकी कोई जींस पुरानी हो गई है और उसे डंप करने की तैयारी कर रहे हैं. तो रुकें, इस जींस को फेंके नहीं बल्कि घर पर ही रिसाइकल करें. तो आज ही पुरानी जींस को इस तरीके से ट्राय करें और अपने लिए बनाएं कुछ खास.
Third party image reference
कुशन कवर बनाएं- आपके पास जितनी भी पुरानी जींस हों उन सबके लेग्स खोलकर एक-दूसरे से स्टिच कर लें. इसके बाद उसे कुशन की लेंथ के बराबर एक-दूसरे के साथ सिल लें, तैयार है आपका न्यू कुशन कवर.
Third party image reference
ड्रेस बनाएं- क्या आपको मालूम है कि आप अपनी पुरानी जींस से पार्टीड्रेस या फिर अपने बेबी के लिए ड्रेस भी बना सकती हैं. जी हां, आप इससे खुद के लिए नी-लेंथ ड्रेस, वेस्ट कोट, ब्लाउज़ और बेबी के लिए स्कर्ट जैसी एक्साइटेड चीज़े आज ही बनाएं और पैसे बचाएं.
Third party image reference
बैग बनाएं- आपने मार्केट से कई टोट्स या जींस बैग खरीदें होंगे, लेकिन इस बार अपनी पुरानी जींस से इसे घर पर ही बनाएं. इसके हैंडल भी जींस से बनाएं या किसी पुराने बैग के हैंडल इसमें लगा लें.
ये कंटेंट UC के विचार नहीं दर्शाता है