सूट का ये पैटर्न देखकर लड़कियां इनकी दीवानी ना हो जाएं तो कहना
Third party image reference
किसी पार्टी में जाना हो या कोई फैस्टिवल, सबसे पहले लड़कियां अपने आउटफिट की खरीदारी करती हैं। शादी व इंडियन फेस्टिवल में महिलाएँ ट्रैडीशनल कपड़े ही पहनना पसंद करती है खास मौकों पर काफी खूबसूरत लुक देते है। वैसे भी जब भी ट्रैडीशनल ड्रेस की बात करते है तो लहंगा का ध्यान सबसे पहले आता है लेकिन इस तरह के कपड़े पहनकर भी लड़किया बोर जाती है और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है। अगर इस फंक्शन आप डिफरेंट लुक पाना चाहती है तो धोती ड्रेस का ऑप्शन बेस्ट है।
Third party image reference
यूनिक में सबसे बैस्ट ऑप्शन है इंडो-वैस्टर्न आउटफिट। जिसमें सबसे पॉपुलर धोती-सलवार है जो बॉलीवुड दीवाज की भी पहली पसंद है। धोती को आप अलग-अलग तरीके से वियर करती है जो आपको स्पैशल मौकों पर सबस हटके लुक देने में मदद करेंगे।
Third party image reference
धोती को आप अपनी पसंद के हिसाब से लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ती के साथ वियर कर सकती है जो आपकी काफी सूट करेंगी और ट्रैडीशनल लुक भी प्रोपर देगी। और अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती है तो क्रॉप टॉप के साथ धोती सलवार को वियर करें।
Third party image reference