कोरोना वायरस संकट के बीच देश धीरे धीरे अनलॉक हो रहा है, सरकार ने देश में अनलॉक 4.0 को लागू किया और अब भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने घोषणा की है 12 सितंबर से देश में 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएंगी, कोरोना काल में रेलवे के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसका ऐलान किया और साथ ही बताया कि इन 80 ट्रेनों के माध्यम से जो लोग यात्रा करना चाहते हैं वो 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इससे बचाव को ध्यान में रखते हुए अभी तक बेडिंग और खाने की सुविधा को शुरू नहीं किया है, रेलवे ने यात्रियों से अपनी व्यवस्था खुद करके आने की अपील की है और साथ ही यात्रा के दौरान लोगों से आपस में दूरी बनाए रखने को भी कहा है।

Related News