IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बन गया है विश्व रिकॉर्ड
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बना है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगे कि पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड बना है।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 102 छक्के लगए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक सीरीज के दौरान सौ छक्कों से अधिक लगे हैं। इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इसी साल खेली गई एशेज सीरीज में लगे थे। इस सीरीज में टीमों ने मिलाकर कुल 74 सिक्स लगाए थे।
वहीं 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 65 छक्के दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने लगाए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई सीरीज में 72 छक्के टीम इंडिया और 30 इंग्लैंड की ओर से लगे हैं।
PC: cnbctv