लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है जिसके लिए वह ऐसी कोई गलती करना पसंद नहीं करते है जिससे उन्हे किसी भी तरह की परेशानी हो सके महिलाएं अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है समय समय पर उन्हे मैकअप का इस्तेमाल करना पसंद होता है जिससे उनकी त्वचा सुंदर कोमल बनी रहे ऐसे में स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए वो कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं पर क्या आप जानते है इनमें केमिकल होता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचता है इसलिए आज हम आपकों मिल्क स्पा बाथ के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा को लम्बे समय तक कोमल और स्वस्थ बनाए रखते है आइए जानते है


ये तो आप जानते है की दूध हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है उतना ही यह हमारी सुंदरता बढ़ाने में भी मददगार होती है इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा में निखार ला सकते है जी हां मिल्क स्पा से त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा को सुंदर और कोमल बनाए रखने वाले प्राकृतिक तेल त्वचा में मौजूद रहते है जिससे स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत बनी रहती है

इसके लिए आप दूध के साथ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप 1 आधा कप दूध सूखा या ताजा और फुल क्रीम इसमें एक चौथाई कप बेकिंग सोड़ा लें जो त्वचा को साफ, कोमल और सौम्य बनाने में मदद करती है, एक चौथाई कप सेंधा नमक लें, एक चौथाई कप कुनकुना शहद लें इससे आप स्पा कर सकते है इसी तरह आप रोज.मिल्क स्पा को भी यूज कर सकते है इसके लिए आप 1 आधा कप दूध सूखा या ताजा और फुल क्रीम, 2 से 3 कप घर पर बना गुलाब जल जो फायदेमंद होता है इसके अब आप दूध और गुलाबजल को अच्छी तरह मिला लें चाहें तो कुछ गुलाब की पत्तियां स्पा वाटर में डाल सकते है इसके बाद दो.तीन बूंद रोज ऑयल भी मिलाए जिससे त्वचा पर निखार आता है

Related News