लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में अक्सर लोग अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रहते है चाहे मौका कोई भी क्यों न हो अपनी फ्रेश लुक के साथ रहना उन्हे बेहद पसंद है इसी तरह अगर आप किसी ट्रीप का प्लान कर रही है तो आप इस दौरान किस तरह से फ्रेश रह सकती है इस बात का भी खास ध्यान रखें क्योंकि यात्रा के दौरान तरोताजा रहना और दिखना बेहद जरूरी होता है कई लोग अक्सर ट्रेवलिंग के दौरान अपनी फ्रेशनेस खोने लगते है जिसे बनाये रखना बेहद जरुरी होता है क्योंकि तरोताजा रहने से मन भी प्रसन्न रहता है और ट्रीप का भरपूर आंनद भी लिया जा सकता है ऐसे में ट्रीप पर जाने के बाद चाहे आप समुद्र तट पर जाएं या फिर ठंडी हवाओं के झोंकों का आनंद लेने के लिए ट्रेकिंग करें उस दौरान हमेशा तरोताजा और ऊर्जावान दिखें आइए जानते है कुछ टिप्स


अगर आप भी यात्रा पर जा रहे है तो आप खासतौर पर इस बात का खास ध्यान रखें की अपने शरीर में पानी की कमी का न होने दें जहां भी जाएं पानी खूब पीएं इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और चेहरा भी तरोताजा और खिला खिला नजर आएगा वैसे भी शरीर को हाइड्रेट रखने से आपको यात्रा के दौरान होने वाली थकान और सिरदर्द का सामना नहीं करना पड़ता है

अगर आप हवाई यात्रा कर रहे है तो एयर कंडीशनिंग से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है ऐसे में घर से रवाना होने से पहले ही मॉइश्चराइजर जरूर लगाए इसी तरह टे्रवलिंग के दौरान अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ अपने लिप्स का भी खास ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान होठों की देखभाल भी जरूरी हैए क्योंकि बाहर के बदलते मौसम और प्रदर्षण के कारण फटने लगते है ऐसे में होंठ में कोमलता व नमी बनाए रखने के लिए आप लिप बॉम या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा ध्यान रखें की यात्रा के दौरान अगर आपकों ज्याद पसीने की प्रॉब्लम है तो आप पोंछने या चेहरा साफ करने के लिए क्लीजिंग वाइप्स अपने पास जरूर रखें् रात में क्लीजिंग मिल्क से चेहरा साफ करना नहीं भूलें

Related News