लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के मौसम में त्वचा और बालों को लेकर खास ध्यान रखने की बेहद जरूरत होती है क्योंकि इस मौसम में कई तरह के बदलाव आते है जिसकी वजह से ऑयली त्वचा वाले लोगों के सामने बालों को लेकर कई तरह की परेशानियां आने लगती है कई लड़कियां गर्मी के मौसम में हर दूसरे दिन अपने बालों के चिपचिपे की वजह से परेशान रहती है इससे उनका लुक खराब हो जाता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद करेंगे आइए जानते है

इससे पहले हम आपकों इसके कारण बतादें दरअसल, शैंपू करने के दूसरे.तीसरे दिन ही बालों में ऑयल आना शुरू हो जाता है, खासतौर पर गर्मी में बाल अन्य मौसम की तुलना में जल्दी तैलीय हो जाते हैं, ऐेसे में इस मौसम में तैलीय ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय रहती है इसकी वजह से सीबम के सिर की त्वचा पर जमने से बाल चिपचिपे होने लगते है इसके लिए आप समय समय पर सिर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और तीसरे.चौथे दिन शैंपू करते रहे जिससे ये समस्या दूर रहे अगर आप बाल ऑयली है तो आप बालों में शैंपू करने के एक घंटे पहले अंडे की सफेदी लगाए अगर आप इसकी गंध से परेशान है तो आप इसमें थोड़ा.सा नींबू भी मिला सकते हैं, बालों की कंडिशनिंग के लिए यह एक बेहतर विकल्प माना गया है इसी तरह आप बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है घर पर ही नींबू के रस को एक मग में लेकर शैंपू करने के बाद बालों में लगा लें जिससे बालों की चमक बनी रहेगी और डेंड्रफ की समस्या नहीं होती है

इसी तरह आप बेसन और दही मिलाकर सिर की त्वचा पर लगाए जिससे बालों से अतिरिक्त नमी दूर होती है साथ ही सिर की त्वचा पर थोड़ी देर मालिश करने के बाद साफ पानी से धोएं जिससे बालों से जुड़ी समस्या दूर होगी आप गुलाबजल को रूई की सहायता से बालों की जड़ों में लगा सकते है जिससे भी ऑयली बालों की समस्या से राहत मिलती है

Related News