जून की भयंकर गर्मी में अगर चाहते है ठंडी जगह घूमना, तो भारत की ये जगह है सबसे बेस्ट ऑप्शन
इंटरनेट डेेस्क: मई और जून का माह आते ही गर्मी के तेवर बेहद तेज होने लगते है ऐसे में अगर किसी जगह का घूमने का प्लान बना भी लिया जाए तो कोई न कोई सदस्या ना बोल ही देता है वैसे समर वैकेशन पर जाने का मन हर किसी का होता है हर कोई चाहता है की वह इन महिनों में किसी ऐसी जगहों का ट्रीप प्लान करें जहां उन्हे ठंड का भी एहसास हो और उन जगहों पर जमकर मस्ती भी की जा सके
ऐसे में जून का माह शुरू हो गया है और अगर आप भी किसी खास जगह का समर ट्रिप प्लान कर रहे है तो आज हम आपकों भारत की कुछ खास जगहों के बारे में बताने वाले है जहां आप आराम से घूम सकते हैं, यहां इन महीनों में भी आप सर्दी का मजा ले सकते है आइए जानते है
सबसे पहले नंबर पर आता है दार्जिलिंग जो बेहद खूबसूरत शहर है, आपकों बतादें की ये पश्चिम बंगाल का एक बेहद शांत और खूबसूरत शहर भी है ये जगह अपनी स्पेशल चाय के लिए दुनिया भर में बेहद प्रसिद्ध है, यहां चलने वाली टॉय ट्रेन और बर्फ से ढके ऊंचे.ऊंचे पहाड़ लोगों को अपनी और आकर्षित करते है आपकों बतादें की रेल मार्ग और हवाई मार्ग के माध्यम से आप आसानी से दार्जिलिंग पहुंचा सकते है
इसके बाद नंबर आता है गंगटोक जो सिक्किम राज्य में स्थित है जी हां भारत के उत्तर भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक सिक्किम की राजधानी है गंगटोक जो अपनी ख्ूाबसूरती के कारण देशभर में प्रसिद्ध है यहां आप बर्फ से जमी झीलें और आकाश को छूते बर्फ से ढकी पर्वत करीब से देख सकते है यहां आपकों शांति के साथ रोमांच से भरी जगह भी देखने को मिलेगी यह बेहद ही ठंडी जगहों में से एक हैइसके बाद नंबर आता है चेरापूंजी का जहां हर साल देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी जमावड़ा लगा ही रहता है मेघालय की राजधानी शिलांग के पास स्थित चेरापूंजी एक बेहद खूबसूरत जगह है यहीं नहंी आपकों जानकारी के लिए बतादें की एशिया की सबसे साफ जगह में भी चेरापूंजी शुमार है यहां बारिश भी खूब होती है इसके अलावा यहां आप प्रकृति की खूबसूरती जगहों को भी बेहद करीब से देख सकते है