ड्रेसिंग सेंस के मामले में नंबर 1 हैं बिग बॉस 12 की ये कंटेस्टेंट
Third party image reference
बिग बॉस के घर में खूबसूरती और ग्लैमरस के नाम से फेमस हो रही है जसलीन। बिग बॉस 12 में आपने ग्लैमरस और ड्रेसिंग सेंस की वजह से जसलीन चर्चे में है। हालांकि एक टास्क के दौरान उन्हें अपने जोड़ी अनूप जलोटा के साथ नॉमिनेट किया गया। बिग बॉस के घर में दोनों का रिलेशनशिप किसी को हजम नहीं हो पा रहा है। क्योकि दोनों जोड़ियों में उम्र का काफी अंतर है।
Third party image reference
जसलीन शुरुआत से ही अपने ड्रेसिंग सेन्स की वजह से चर्चा का विषय बनीं रही। घर में जसलीन ज्यादातर रंग बिरंगी खूबसूरत ड्रेस पहने हुए ही दिखाई दी। अगर ट्रेंड की बात करे तो जसलीन का हर एक ड्रेसिंग स्टाइल ट्रेंड के हिसाब से परफेक्ट है।
Third party image reference
सिर्फ ड्रेस ही नहीं जसलीन की नाइट वियर ड्रेस कलेक्शन भी बहुत कमाल का हैं। अब तक इन्हे इंडियन ड्रेसेज पहनते नहीं देखा है। हमेशा से जसलीन घर में शार्ट और वेस्टर्न ड्रेसेज पहने हुए देखा गया।
Third party image reference