Tokyo Olympics: छोले भटूरे से लेकर बिरयानी तक भारतीय एथलीट लेंगे इन भारतीय व्यंजनों का मजा
टोक्यो ओलंपिक में हर बार भारतियों को इंडियन खाना ना मिल पाने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बार आयोजकों ने कई इंडियन फूड्स को शामिल किया है। इन व्यंजनों के साथ ही उनके क्या न्यूट्रिशनल बेनिफिट हैं ये भी बताया गया है।
आपको ओलंपिक में छोले भटूरे, प्लेन नान, बटर नान, बटर चिकन, परांठा, शाही पनीर, सोया पनीर, दाल, भिंडी, बसमती चावल, बिरयानी, उबली हुई पालक और उबली हुई शकरकंदी आदि शामिल है।
मेन्यू में इन व्यंजनों के साथ ही उनके क्या न्यूट्रिशनल बेनिफिट हैं ये भी बताया गया है। खेल गांव के डाइनिंग एरिया में आयोजकों ने उत्तर भारत के कई व्यंजनों को अपने मेन्यू में शामिल किया है।
ओलंपिक के लिए भारत के chef-de-mission डॉक्टर प्रेम वर्मा ने कहा कि खाने की क्वालिटी अच्छी है। भारत के एथलीटों के लिए देशी व्यंजनों का भी शानदार इंतजाम किया है।