अगर आपकी बॉडी शेप भी है ऑवरग्लास तो इस तरह के पहने कपड़े, हर कोई करेगा तारीफ
फैशन डेस्क: इस फैशन के दौर में हर लडक़ी अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है खासतौर पर यंग लड़किया हर मौके पर स्टाइलिश रहना पसंद करती है ऐसे में महिलाओं की ऑवरग्लास बॉडी शेप आकर्षक लगती है जिससे वह और भी ज्याद ख्ूाबसूरत दिखने लगती है वैसे फैशन की बात की जाए तो बॉडी शेप के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करना सही होता है जिससे लुक भी यूनिक लगता है पर कई लड़किया इन बातों को नजरअंदाज कर देती है अगर आपकी बॉडी भी ऑवरगलास है तो आप हर मौके पर आकर्षक नजर आ सकती है बस ध्यान रखना है कुछ विशेष बातों का पर कई लड़कियां ऐसी भी है जो ऐसा नहंी कर पाती है ज्यादातर महिलाएं ऐसे बॉडी पाने के लिए जिम का सहारा भी लेने लगी है क्योंकि ऑवरग्लास बॉडी शेप बॉडी वाली महिलाएं हर लुक्स में अच्छी लगती है
ऐसे में अगर आप और भी ज्याद यूनिक दिखना चाहती है तो आप अपने बॉडी शेप के अुनसार फैशन टै्रंड में बने आउटफिट का चुनाव कर सकती है वहीं ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाएं जींस और साडी में ज्यादा हॉट लगती है ऐसे में आप किसी खास मौके पर इस तरह के कपड़ों को चुन सकती है वैसे भी आपकों बतादें की अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही है तो इस दौरान जितना हो सके साड़ी ही वियर करें जो आपके लुक को यूनिक दिखने के साथ साथ ख्ूाबसूरत भी बनाती है
इसी तरह ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाएं ऐसी ड्रेस को भी चुन सकती है जो कर्वी फिगर में फिट साबित हो, ऐसे मेें आप बेल्ट वाले टॉप के ऊपर जैकेट कमर की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है जिन्हे भी आप इस्तेमाल कर सकती है वहीं जैकेट की जगह आप कोट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इनके अलावा वी नेक और व्रैप स्टाइल भी सूट करता है अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो आप फि श स्टाइल की स्कर्ट, स्ट्रेप्लेस और ऑफ शोल्डर भी कैरी कर सकते है