नवरात्री में अगर पहन ली आपने दीपिका की ये साड़ी, तो क्वीन की खिताब होगी आपके नाम
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
फेस्टिवल हो या वेडिंग फंक्शन ट्रैडीशनल वियर में साड़ी महिलाओं की पहली पसंदीदा आउटफिट है। आज से पुरे देश में फेस्टिवल सीजन सुरु हो चूका है। और इस साल फेस्टिवल में आप ग्रेसफुल लुक पाना चाहते है तो बॉलीवुड की मस्तानी एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण की करें तो उनके वार्डरोब में एक से बढ़कर एक पैटर्न व डिजाइन्स की साड़ियां हैं। अगर आपको यकीं नहीं तो देखे तस्वीरें।
फिल्म की प्रमोशन हो या फिर इवेंट दीपिका ज्यादातर ट्रैडीशनल वियर यानी साड़ी में नजर आती हैं। उनका हर एक साड़ी लुक बहुत ही यूनिक और डिफरेंट होता है। ग्लैमरस से ट्रेंडी लुक के लिए दीपिका की साड़ी लुक को फॉलो करे।
दीपिका को यूं ही नहीं बॉलीवुड की साड़ी आइकन कहा जाता। उनका साड़ी लुक हर बार क्लासी होता है जो फेस्टिव सीजन के सबसे बैस्ट ऑप्शन है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन साड़ी पहनने का सोच रही है तो दीपिका की बैस्ट साड़ी से टिप्स लें।