अगर करवा चौथ में अापने पहन ली ऐसी साड़ी, तो सब करेंगे आपकी तारीफ
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। पुरे देश में फेस्टिवल का धूम देखने को मिल रहा है। इन दिनों में खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेडीशनल ही वियर करती हैं। जब भी बात ट्रेडीशनल कपड़ों की आती है तो साड़ी का ख्याल सबसे पहले आता है। वैसे भी साड़ी एवरग्रीन फैशन है ये कवी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। और मौका कोई भी हो ये आपको मॉडर्न लुक देगी।
मगर हर बार एक ही तरह की साड़ी पहनने का मन नहीं करता। अगर आप भी इस बार फेस्टिवल में कुछ अलग तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। यह आपको बहुत डिफरेंट डिफरेंट स्टाइल के साड़ी लुक देखने को मिलेगा।
अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक पाना चाहते है तो साड़ी को जंपसूट स्टाइल से वियर करे ,हाल ही में सुष्मिता सेन ने साड़ी को नया ट्विस्ट दिया। अगर आप इस फेस्टिवल इस तरह से साड़ी वियर करती है तो आप सबसे डिफरेंट दिखेंगी।