दिवाली के दिन लोग अपने रिस्तेदारो और दोस्तों को उपहार दे कर ग्रीटिंग व्यक्त करते है, उपहार में ज्यादातर लोग मिठाई देते है, बता दे की पूरे साल में दिवाली एक ऐसा फेस्टिव सीजन है, जिस दौरान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट्स चुनना थोड़ा मुश्किल लगता है,अगर आप भी गिफ्ट्स खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं, तो हम आपको यहाँ कुछ बेहरीन आईडिया दे रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए गिफ्ट्स की खरीदारी कर सकेंगे
अगर इस दिवाली अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फूड गिफ्ट्स देना चाहते हैं तो यहां हम आपको शानदार गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं,खास बात ये है कि ये गिफ्ट्स आपको महज 500 रुपए तक के बजट में उपलब्ध होंगे,आईए जानते हैं ये इन शानदार गिफ्ट्स के बारे में


बेकिंगो
बेकिंगो एक ऑनलाइन इनोवेटिव बेकरी प्लेटफॉर्म है, जो घर पर ही स्वादिष्ट केक डिलीवर करता है. त्यौहारों के इस मौसम में अपने आप अपने दिवाली गिफ्ट्स में बेकिंगो केकेक, कप केक औरब्राउनी को एड कर सकते हैं,ये कॉम्बीनेशन खासतौर पर आपको दोस्तों को काफी पसंद आएगा,आप चाहें तो इस पर अपने दोस्तों या फिर रिलेटिव्स की फोटो प्रिंट करवा सकते हैं,इसकी कीमत 99 रुपए से शुरू होती है
बरिस्ता
इस फेस्टिव सीजन में आप बरिस्ता का रुख कर सकते हैं. यहां आपआर्टिसनल कुकीज, ब्राउनी टब, फाइन चॉकलेट से कोटेड नट्स के कई वेरिएंट को खरीद सकते हैं।इसके अलावा, आप नमकीन ड्राई फ्रूट्स, सिपर्स का फेस्टिव एडिशन, फेस्टिव ब्लेंड कॉफी पाउडर और बीन्स भी इस त्यौहार खरीद सकते हैं।


चॉकलेट्स
चॉक्लेट्स अक्सर हर किसी को पसंद होती है और अगर जब बात हो फेस्टिव सीजन में, चॉक्लेट्स बच्चों को खूब लुभाते हैं,ऐसे में आप अपने नन्हें दोस्तों को चॉकलेट का बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं,चॉकलेट का बॉक्स आपको 500 से भी कम की कीमत पर बाजार पर मिल जाएगा, इस दिवाली चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट करने का आईडिया भी बेहतर हो सकता है और सबको पसंद भी आएगा

समोसा सिंह
बता दे की समोसा सिंह की शुरूआत साल 2016 में हुई थी,इस त्यौहारी सीजन में समोसा सिंह के वेज समोसा के कई वेरिएंट बनाए गए हैं,इस सीजन में खोया समोसा, काजू समोसा और दाल समोसा लॉन्च किया है, इसकी कीमत 350 रुपए है,स्वाद के साथ इस डिश का क्लास दूसरे व्यंजनों से इसे अलग करता है,ये यूनिक स्नैक आपके फैमिली को बेहद पसंद आने वाला है,ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल जाएगा

Related News