Cracked lips in winter: सर्दियों में फटे होठों से पाना है छुटकारा तो इन ट्रिक को जरूर आजमाएं
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में होंठ फटने की समस्या सबसे आम होती है। कई बार होंठ फटने पर होठों में दर्द भी होता है, साथ ही होठों से खून भी आने लगता है। कई बार लोगों को फटे होठों की वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। फटे होठों को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए लोग तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन ऐसे खास असर नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में फटे होठों से छुटकारा पाने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज हम उन्हीं में से कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.फटे होठों मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ी सी वैसलिन मिलाकर अपने होठों पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दे। तय समय बाद होठों को टिश्यू पेपर या कॉटन से साफ कर लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज रात को सोते समय करने पर 1 सप्ताह में ही आपके होठों फटना बंद हो जाएंगे।
2.सर्दियों में होठों को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए रोज रात को सोते समय गुनगुने घी या बटर को होंठों पर लगाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कुछ दिनों में आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हो जाएंगे।