इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा,इस दिन का सभी लोगो को बहुत दिनों से इंतज़ार होता है, इस दिन हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है ,ऐसे में इस त्यौहार पर पहने जाने वाले ऑउटफिट की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरु कर दी जाती हैं और कई एक्सेसरीज बाजार से भी खरीदी जाती है, तो आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बता रहे है की दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं जहां से आप किफायती दामों में अच्छा सामान खरीद सकती हैं, आइये जाने उन जगहों के बारे में

दिल्ली हाट - आप दिल्ली हाट शॉपिंग के लिए जा सकती हैं,यहां से आप ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और फुटवियर आदि ले सकती हैं, यहां आपको आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी कई तरह के डिजाइन में मिल जाएंगी,दिवाली की शॉपिंग के लिए ये जगह बेस्ट है

करोल बाग मार्केट - दिवाली की की शॉपिंग के लिए करोल बाग मार्केट भी बहुत अच्छा है,यहां से आप साड़ी और चूड़ियां आदि की शॉपिंग कर सकती हैं,इसके अलावा आप यहां से मेकअप का सामान भी ले सकती हैं।


शाहपुर जाट मार्केट - एथनिक आउटफिट्स के लिए ये जगह बेस्ट है,आप यहां सूट, साड़ी और लहंगा आदि जैसे आउटफिट्स काफी किफायती दामों में ले सकती हैं, इसके अलावा भी आप यहां से हैंडीक्राफ्ट से बनी चीजें खरीद सकती हैं।

Related News