लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर स्टाइलिश नजर आ सके वहीं आज के समय में देखा गया है की ज्यादातर महिला बैकलेस, डीपनेक तथा फ्रंट फ्लोइंग ड्रेस पहनना ज्याद पसंद करती है तो कई अपने लुक को फैशन टै्रंड के अनुसार बरकरार रखना चाहती है ऐसे में इन तरहों की डे्रस में पीठ का भाग खुला होता है जो आपके लुक को थोड़ा हॉट भी बना देता है पर धूप में जाने के कारण कई तरह की परेशानी होने लगती है इससे पीठ काली हो जाती है जिसके कारण सोंदर्य पर प्रभाव पड़ता है अगर आप भी अपने बैक की वजह से परेशान है तो आज हम आपकों उसे खूबसूरत बनाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे आइए जानते है


पीठ को सुंदर बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच मैदा में थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका मिश्रण बनाए अब आप करीब10.15 मिनट के लिए पीठ पर लगाए जब ये सुख जाए तब इसे ठन्डे पानी से धोएं मैदा त्वचा पर जमी मेल और मृत कोशिकाओ को अच्छे से निकाल देती है वहीं दूध ब्लीचिंग का काम करता है और साथ ही पीठ का कालापन दूर भी करता है ये दोनों ही ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होते है


अगर आपकी पीठ पर किसी तरह का निशान, दाग या दाने जैसी समस्या है तो आप केमिकल पील का इस्तेमाल कर सकते है पर ध्यान रहे इससे पहले आप चिकित्सक से एक बार सलाह जरूर लें क्योंकि अगर त्वचा पर ये सूट नहीं करेगी तो समस्या हो सकती है ऐसे में आप चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ पीठ की खूबसूरती को लेकर भी किसी तरह की गलती करने से बचे

Related News