लड़कियां नहीं चाहती है कि उनके शरीर पर बाल हों। बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग, रेजर आदि का इस्तेमाल करती है। मगर कई बार टीनएजर्स गर्ल्‍स जो खासतौर पर पहली बार रेजर का इस्‍तेमाल कर रही हैंवो बड़ी गलतिया कर जाती है। आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको करने से बचना है। अगर आप रेजर से भी अपने बाल हटाने जा रही हैं तो कुछ टिप्स आपको ध्यान में रखना जरूरी है।

पुरुषों की शारीरिक कमजोरियों को पल में दूर कर देंगी ये 4 चीजें, रोज नाश्ते में करें शामिल

रेजर से बाल हटाने के बाद स्किन काली पड़ जाती है इसलिए आपको अपने अंडरआर्म्स में कोई क्रीम या शेविंग आयल लगाना चाहिए इस से आपकी स्किन काली नहीं पड़ेगी।

अंडरआर्म्स के बाल हर दिशा में उगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप हर डायरेक्शन में रेजर घुमाकर शेव करें। इसके अलावा बाल हटाते वक्त स्किन को भी स्ट्रेच कर लें।

अंडरआर्म्स में शेव करने से पहले उस हिस्से के बालों में गर्म पानी डालें इस से बाल आसानी से निकलेंगे।

क्या सच में डॉल्फिन मछलियों के संग सेक्स कर रहे हैं पाकिस्तानी?

खराब धार रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। आपको लगे कि रेजर स्किन पर स्मूथ तरीके से नहीं चल रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपना रेजर बदल देना चाहिए।

मल्टी ब्लेड रेजर यूज करने से बचें। इस से स्किन की सतह के नीचे इनग्रोन हेयर के उगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Related News