अगर साड़ी के साथ इस तरह के क्लच लेकर पार्टी में पहुंची तो सबकी नज़र होगी बस आप पर
Third party image reference
शादी के लिए अपने आउटफिट की खूबसूरती को निखारने और स्मार्ट लुक कम्पलीट करने के लिए दुल्हन के वेडिंग में सही एक्सेसरीज का होना बेहद जरूरी है। इसमें क्लच ब्राइडल शॉपिंग का ही एक जरूरी हिस्सा होता है. हैवी लहंगे, खूबसूरत हेयरस्टाइल और मेकप के साथ ट्रेंडी सा क्लच आपके ओवर ऑल लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाता है।
Third party image reference
सिर्फ शादी ही नहीं शादी के बाद भी कोई इवेंट में आप जाने की सोच रहे है तो क्लच तो बहुत ही जरुरी होता है और ख़ास तौर पर तब जब आप साड़ी वियर करने की सोच रहे है। अगर आप पार्टी में सिंपल साड़ी वियर करने की सोच रहे है तो ये क्लच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
Third party image reference
वैसे भी आजकल क्लच का ट्रेंड बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक अच्छे क्लच की तलाश में है तो यह एक नज़र डालें इन जहां आपको मिलेंगे ढ़ेरों ऑप्शन्स।