बढ़ाना चाहते हैं चेहरे की रंगत तो हफ्ते में दो बार इस होममेड ब्लीच का करें इस्तेमाल
सूरज की युवी रेज, गलत खानपान और स्किन की देखभाल नहीं करने के कारण हमारी स्किन बेहद ही रूखी, सांवली और बेजान नजर आने लगती है। इसके लिए बहुत सी लड़कियां और महिलाऐं ब्लीच यूज करती है। ये चेहरे की रंगत को सुधारता है और त्वचा को सांवला बनाने वाले मेलेनिन लेवल को न्यूनतम बनाए रखता है। लेकिन आपको बाजार में मिलने वाली ब्लीच की बजाय घर पर बनी नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। आप पांच रुपए की वैसलीन से घर पर नेचुरल ब्लीच बना सकती हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका।
सामग्री
इस ब्लीच को बनाने के लिएआपको आधा बड़ा चम्मच वैसलीन, एक चम्मच टमाटर और चौथाई बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर की जरूरत है। तीनों सामग्री को मिक्स कर के आप आसानी से इसे घर पर ही बना सकते हैं।
बनाने का तरीका
सबसे पहले टमाटर को बारीक पीसकर इसकी प्यूरी बना लें। इसके बाद आपको इसे एक बाउल में डालना है। फिर इसके अंदर हल्दी पाउडर मिक्स करें। इसके बाद इसमें वैसलीन को मिक्स कर लें। अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं, इसके बाद इस्तेमाल करें।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले अपने चेहरे से लेकर गर्दन कोअच्छी तरह से साफ करें। फिर ब्लीच की मोटी सी परत गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं। इसे ऐसे ही करीब आधा घंटे तक लगा रहने दें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। आप इस ब्लीच को हफ्ते में करीब दो बार कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन में निखार आने के साथ चेहरा काफी ग्लोइंग हो जाएगा।