PC: thehealthsite

आज के समय में डाइबिटीज एक कॉमन बीमारी है जिसने बहुत से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जो लोग डायबिटीज से पीड़ित होते हैं तो उनका शुगर लेवर काफी बढ़ जाता है जिसे समय रहते कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। ब्लड शुगर लेवल जब हाई होता है तो कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जिसमें पेशाब में दिखने वाले कुछ लक्षण भी शामिल हैं। पेशाब में दिखने वाले लक्षणों से भी आप डायबिटीज की पहचान कर सकते हैं। इन्ही के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

पेशाब से काफी ज्यादा दुर्गंध आना
डायबिटीज केमरीजों के पेशाब में काफी अधिक गंध आती है। दरअसल, इस स्थिति में पेशाब में काफी ज्यादा शुगर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से पेशाब में केटोनियम बनने लगता है। इस स्थिति को केटोन्यूरिया कहते हैं। इस से पेशाब में अजीब सी गंध आने लगती है।

पेशाब का गाढ़ा होना
ब्लड में शुगर का लेवल जब काफी बढ़ जाता है तो मरीजों का पेशाब काफी ज्यादा गाढ़ा हो सकता है। ऐसे संकेत मुख्य रूप से सुबह के समय दिखते हैं।

झागदार पेशाब होना
शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से पेशाब क्लॉउडी यानि झागदार हो सकता है। ऐसे में आपको शुगर टेस्ट करवा लेना चाहिए।

पेशाब ले मीठी सी गंध आना
शरीर में ब्लड शुगर लेवल ज्यादा हो तो पेशाब से एक मीठी गंध आती है। दरअसल, डायबिटीज की वजह से पेशाब में अतिरिक्त ग्लूकोज होने लगता है, जिसकी वजह से पेशाब से मीठी-मीठी सी गंध आने लगती है।

बार-बार पेशाब आना
बार-बार पेशाब आना एक आम लक्षण है जब रक्त शर्करा का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है। यह काफी असुविधा पैदा कर सकता है, खासकर रात में, क्योंकि लोगों को अपना पेशाब रोकना मुश्किल लगता है। यदि आप ऐसे लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो समय पर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अपने रक्त शर्करा के स्तर की जाँच करवाना आवश्यक है।

Related News