कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुईं आर्थिक चुनौतियों की वजह से अगर आपकी नौकरी चली गई है तो हम आपको घर बैठे कमाई करने का शानदार तरीका बता रहे हैं, अगर आपको पुराने सिक्‍के और करेंसी नोट इकट्ठे करने का शौक है तो ये आपको मोटी रकम जुटाने में मदद कर सकता है।

भारत सरकार कई सिक्‍कों और करेंसी नोटों की छपाई बंद कर चुकी है, ऐसे में 50 पैसे, 25 पैसे के साथ ही 1, 2, 5 रुपये के खास सिक्‍के रेयर कैटेगरी (Rare Currency Notes) में शामिल हो गए हैं। अगर आपको भी पुराने सिक्‍के जुटाने का शौक है तो फटाफट अपने कलेक्‍शन में खास 2 रुपये का सिक्‍का ढूंढकर नीलामी के लिए डाल दें।


अगर आपकी गुल्लक में 2 रुपये के कई सिक्‍के पड़े हैं तो देखिए कि उनमें कौन-सा सिक्का 1994, 1995, 1997 और 2000 सीरीज का बना है, अगर आपके पास ऐसा कोई सिक्‍का है तो आपको फटाफट 5 लाख रुपये तक मिल जाएंगे, दरअसल, इन सिक्कों की मांग बहुत ज्‍यादा है।


कैसे की जाएगी ऑनलाइन बिक्री
>> अगर आप क्विकर पर इस 2 रुपये के सिक्के को बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको विक्रेता (Seller) के तौर पर खुद को रजिस्टर कराना होगा.
>> इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.
>> फिर आपको अपना डाक पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी.
>> वेबसाइट आपकी दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगी.
>> इसके बाद खरीदार आपसे सीधे संपर्क करेंगे. फिर आप पेमेंट और डिलिवरी के मुताबिक अपना सिक्का बेच सकते हैं.

Related News