आजकल के जमाने की लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। इसके लिए वह कई बाजारू प्रोडक्ट्स आजमाती हैं। हालांकि इस बीच उन्हें कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। आज हम बात करेंगे पतले बालों के बारे में खास। ज्यादातर महिलाओं को पतले बालों की समस्या से गुजरना पड़ता है। इस परेशानी को आप लोग बखूबी समझ सकते हैं। आप भी अपने बालों को वॉल्यूम देने की कोशिश तो करते होंगे लेकिन कभी-कभी वह उस तरीके के दिखते नहीं जैसे असल में आप चाहती हैं। लेकिन आज हम आपको पतले बालों को घना बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे खास।



शॉर्ट हेयर कट
यदि आपके बाल पतले होने के साथ-साथ थोड़े लंबे हैं। तो इस हालत में बालों का टेक्स्चर और भी महीन हो जाता है और ये दिखने में खराब लगते हैं। ऐसी बालों की हालत को शॉर्ट हेयर कट पूरी तरह से मैनेज कर लेता है। इसलिए जरिए बालों को वॉल्यूम और हेल्दी रखना आसान हो जाता है। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो उन्हें आप शॉर्ट हेयर कट दे सकती हैं।

वॉल्यूम नाइजर शैम्पू का करें इस्तेमाल
महिलाएं कई बार अपने बालों पर कोई भी शैम्पू इस्तेमाल कर लेती हैं। लेकिन ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ सकता है। दरअसल, किसी भी शैम्पू के अचानक इस्तेमाल से बाल पतले होने लग जाते हैं। तो इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप अपना शैम्पू बदल लें। हालांकि आपकी ज्यादातर कोशिश यही होनी चाहिए की आप क्रीमी फ़ॉर्मूला वाले शैम्पू इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह आपके बालों को वजन में और हल्का कर देते हैं। इसके बजाय, आपको ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। जो बालों को वॉल्यूम दे। इसमें खासकर TIGI Bed Head Fully Loaded Volume Shampoo for Fine Hair शैम्पू एक बेहतरीन विकल्प है।

ब्लो ड्राई करने का ये तरीका सही
इसके अलावा अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राई करना चाहती हैं, तो इसका नया तरीका अवश्य जान लें। असल में जब आप ब्लो ड्राई करती हैं तो हमेशा बालों को उल्टा करके ड्राई करें। इससे आपके बालों की जड़ में हीट केंद्रित होगी और आपके बाल स्कैल्प से उठे हुए रहेंगे, जो आपके बालों को घना दिखाएगा। बता दें कि ब्लो ड्राई करने से पहले आप अपने बालों पर Toni & Guy Hair Casual Sea Salt Texturising स्प्रे करें, फिर इसे 30 सेकेंड लगा रहने दें। ताकि ये प्रोडक्ट अपना काम कर सके, ये छोटा-सा ट्रिक आपके बालों को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकता है।

पार्टिशन में बदलाव होगा फायदेमंद
वहीं आप अपने बालों का पार्टिशन कैसे करती हैं ये भी मायने रखता है। आप अपने बालों के कुछ हिस्से को उंगलियों से विपरीत दिशा में पलटें, जैसा कि आप अक्सर आम दिनों में करते हैं। इससे बालों में वॉल्यूम नजर आता है। इसके अलावा एक और ट्रिक यह है कि आपके नॉर्मल पार्टिंग से अपोज़िट एक डीप साइड पार्टिंग करें। इससे आपके बाल पतले से घने नजर आते हैं।

Related News