इंटरनेट डेस्क: घूमने का शौक सभी को होता है कोई अपने परिवार संग घूमना पसंद करता है तो कई लोग ऐसे होते है जो हर साल अपने दोस्तों संग ऐसे ट्रिप का प्लान करते है जहां जाकर वह जमकर मस्ती कर सके जिसके लिए लोग भारत से बाहर भी घूमने का प्लान बनाते है ऐसे में थाईलैंड एक बहुत ही खूबसूरत देश है, जहां जाना कई लोगों को बेहद पसंद है अगर आप भी इस जगह का ट्रिप बना रहे तो आपकों बतादें की यहां पर घूमने फिरने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगह मौजूद है यहां जाने के बाद कम पैसों में शानदार होटल, खूबसूरत बीच और खूबसूरत द्वीपों का आंनद ले सकते है आइए और भी कुछ खास बाते आज हम आपकों बताते है.


थाईलैंड में फुकेट बहुत खूबसूरत शहर है यहां जाने के बाद आप फुकेट बीच जरूर जाए जो सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है यह द्वीप गो कार्टिंग, बॉलिंग एले, डाइविंग सेल जैसे गेम्स के लिए भी मशहूर है ऐसे में अगर आपकों एडवेंचर का शौक है तो यहां जाने के बाद आपके ट्रिप का मजा दुगुना होने वाला है यहीं नहीं इस बीच पर आप 18 होल का एक गोल्फ कोर्स देख सकते है यहां पर बिग बुद्धा नाम की सोने की बहुत बड़ी मूर्ति भी है जो दुनियाभर में बेहद मशूहर है


यहां जाने के बाद पंगोट बीच का भी आंनद ले सकते है इसमें मौजूद बंगला रोड बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है, यहां पर रेस्टोरेंट, बार और नाइटक्लब्स में घूमने का मजा आप उठा सकते है यहां जाने के बाद आप फुकेट की प्राचीन सभ्यता को भी करीब से जान सकेंगे इसके अलावा नेकश्रेड हिल्स की सैर भी आप कर सकते है इस पहाड़ की चोटी से आप पूरे फुकेट का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे

Related News