ऐसे कलरफुल लहंगे पहनकर अगर शादी में गई तो आपका नूर दिखेगा लाखों में एक
Third party image reference
शादी के लिए ऑउटफिट लेना है तो सबसे पहले लड़कियां रैड या मैहरून कलर का लहंगा पहनना ही पसंद करती थी। मगर मॉडर्न समय में दुल्हनों की लहंगों के कलर को लेकर च्वाइस भी बदलती जा रही है। इन दिनों दुल्हनें रैड या मैहरून को छोड़कर वैडिंग लहंगे में मल्टी कलर इन दिनों खूब ट्रैंड में हो। अगर आप शादी में इस कलर का लहंगा पहन कर जायेंगी तो सबकी नज़रे आप पर ही टिकी रहेगी।
Third party image reference
अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा सबसे डिफरैंट व यूनिक कलर में चुनना चाहती है तो मल्टी-कलर्ड ब्राइडल लहंगा सलैक्ट करें। मल्टी कलर वैडिंग लहंगे के साथ सिंपल चोली व मल्टी कलर हैवी वर्क दुपट्टा कैरी करें।
Third party image reference
वैडिंग लहंगे में मल्टी कलर वाली फ्लोरल प्रिंट काफी सूट करेगा जो आपको स्टनिंग दिखाएंगा। अगर आप गोल्डन ब्राइडल लहंगे पर मल्टी कलर फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी भी खूब जचेंगी।
Third party image reference