गाउन के इस कलर को देखते ही इनपर आपका दिल न आ जाये तो कहना
Third party image reference
पार्टी और फंक्शन में पहले महिलाये साड़ी पहनना पसंद करती थी लेकिन अब समय बदल गया है अब फंक्शन में गर्ल्स और महिलाये गाउन ज्यादा पहनना पसंद करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए इंडियन और वेस्टर्न गाउन लेकर आये है जो काफी स्टाइलिश है। अगर आप पार्टी में इस तरह के गाउन पहन कर गयी तो सच में आप बाकि सभी से खूबसूरत दिखेंगे।
Third party image reference
अगर आपकी नयी नयी शादी हुई है तो आप अपने रिसेप्शन के लिए इस तरह के गहरे मैरून रंग का गाउन रात की पार्टी या फंक्शन में ट्राई कर सकती है। मैरून रंग के गाउन में आप किसी क़्वीन से काम नहीं दिखेंगी।
Third party image reference
हॉट लुक के लिए लड़कियां रेड रंग का इस तरह का हाई नेक गाउन पहन सकती है। अगर आप शादी के बाद अपने किसी फ्रेंड की वेडिंग पार्टी में जाने की सोच रहे है तो इस रेड कलर की गाउन ट्राई कर सकती है।
Third party image reference