देवगुरू के इस मंत्र का जाप करने पर आपको मिलेगा ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। शास्त्रो अनुसार दोस्तों आपको बात दे की नवग्रहों में देवगुरू बृहस्पति को धन, पुत्र और विद्या का दाता माना गया है।
शास्त्रों ने बृहस्पति ग्रह को हर तरह की आपदा-विपदाओं से धरती और मानव की रक्षा करने वाला ग्रह बताया है। कुण्डली में बृहस्पति की अच्छी स्थिति व्यक्ति को समृद्धि के मार्ग पर ले जाती है।
दोस्तों आपको बता दे की वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति अर्थात जुपिटर को गुरु की उपाधि प्राप्त है। दोस्तों आज हम आपको देवगुरू के ऐसे मंत्र के बारे में बता रहे है जिसका नियमित जाप करने आपको हर काम सफलता मिलेगी इसके बाद नीचे लिखे गुरु गायत्री मंत्र का यथाशक्ति पीले आसन पर बैठ कम से कम 108 बार जप या ध्यान करना चाहिए।
ॐ अंगिरोजाताय विद्महे,
वाचस्पते धीमहि,
तन्नो गुरु: प्रचोदयात।।