हम सभी चाहते हैं कि हम आर्थिक रूप से हमेशा खुशहाल रहे और मां लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिस से आपको पता लगेगा कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और धनवान होने वाले हैं।

चींटियां ले जाए दाने: आपको काली चींटी मुंह में चावल का दाना ले जाते हुए दिखे तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसे धन से जोड़ कर देखा जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। वहीं लाल चीटिंयों का घर में दिखना अच्‍छा नहीं होता है। कहा जाता है कि इस से कर्ज बढ़ता है।

कोयल का बोलना : कोयल की आवाज तो मीठी होती ही है साथ ही इसे धन से जोड़ कर भी देखा जाता है। कोयल के कूकने के समय और दिशा पर भी शुभ और अशुभ निर्भर करता है। अगर कोयल की सुबह के वक्‍त दक्षिण पू्र्व दिशा से सुनाई दे तो नुकसान होता है। लेकिन शाम के समय सुनाई दे तो कोई खुशखबरी मिलती है। दोपहर में कोयल का कूकना भी शुभ होता है और अगर वह आम के पेड़ पर बैठ कर कूके तो ये धन के आगमन के संकेत होते हैं।

छिपकली का इस अंग पर गिरना: अगर कभी अचानक से छिपकली आपके दाएं हाथ पर गिरकर अचानक से ऊपर की ओर चढ़ने की कोशिश करे तो समझ लीजिए कि आपकी तरक्‍की के रास्‍ते खुलने वाले हैं।

Related News