सावन में शिवजी के इन मंत्रों का जाप करने पर आपको मिलेगा ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की हिन्दू धर्म ने यह मान्यता है कि शिवजी की सामान्य पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। लेकिन बता दें कि शिवपुराण में शिवजी और सृष्टि के निर्माण से जुड़ी कुछ रहस्यमयी बातें हैं जो उसमें बताई गई हैं।
शिवपुराण में ऐसे उपाय के बारे में बताए गए हैं जो जीवन की सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको शिवजी के कुछ मंत्रों के बारे में बता रहे है जिनका नियमित रूप से जाप करने पर आपके जीवन से जुडी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रों के बारे में जान लीजिये।
पूजा करते समय करें इन मंत्रों का जाप
ॐ वरुणस्योत्तम्भनमसि वरुणस्य सकम्भ सर्ज्जनीस्थो।
वरुणस्य ऋतसदन्यसि वरुणस्य ऋतसदनमसि वरुणस्य ऋतसदनमासीद्।।
ॐ ब्रह्म ज्ज्ञानप्रथमं पुरस्ताद्विसीमतः सुरुचो वेन आवः।
स बुध्न्या उपमा अस्य विष्ठाः सतश्च योनिमसतश्च विवः।।
ॐ नमः श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च नमः।
शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च।।