Third Wave of Corona: कोरोना की तीसरी लहर 4 जुलाई को दे चुकी है दस्तक, टॉप वैज्ञानिक का दावा
क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है? हैदराबाद के टॉप वैज्ञानिक ने इसका जवाब 'हां' में दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अनुमान है कि 4 जुलाई को ही तीसरी लहर आ चुकी है। जाने-माने भौतिक विज्ञानी डॉ विपिन श्रीवास्तव पिछले 15 महीनों से संक्रमण के आंकड़ों और डेथ रेट (मृत्यु दर) का विश्लेषण करते रहे हैं।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रो -वाइस-चांसलर रहे श्रीवास्तव ने बताया कि 4 जुलाई से कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौतें इशारा करते हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है। यह ट्रेंड फरवरी 2021 के पहले हफ्ते जैसा है। तब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी। यह अप्रैल में चरम पर पहुंच गई थी।
श्रीवास्तव ने आगाह किया है कि अगर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल नहीं मानें तो तीसरी लहर रफ्तार पकड़ सकती है। तीसरी लहर को काबू में रखने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना और वैक्सीनेशन जैसे प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।