Warts problem: मस्सों की समस्या से हो चुके हैं परेशान, तो इन नुस्खों को पाए राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। कई लोगों के चेहरे के साथ-साथ शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मस्सों की समस्या दिखाई देने लगती है, जिसके कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी से भी गुजरना पड़ जाता है। आज हम आपको मस्सों की समस्या से छुटकारा पाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
1. आयुर्वेद के अनुसार खट्टे सेब का जूस नियमित तौर पर मस्सों पर लगाने से मस्से धीरे-धीरे में से झड़ जाते हैं।
2. हरे धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर रोजाना मस्सों पर लगाने से मस्सों की समस्या कुछ दिनों में समाप्त हो जाती है।