मिठाई तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन बात जब गुलाब जामुन की होती है तो हर किसी के मुँह में पानी आ जाता है , वैसे तो अपने मायेदे और मेवा का गुलाब जामुन तो खाय ही होगा लेकिन उसे बनाने में बहुत समय लगता है, लेकिन आज हम झटपट बनने वाली गुलाब जामुन की रेसिपी लेकर आये है तो आइये जानते है ब्रेड से बने गुलाब जामुन की रेसिपी

सामग्री
6-8 ब्रेड स्लाइस
1 चम्‍मच मैदा
1 चम्‍मच बारीक सूजी
3 चम्‍मच दूध
1/2 चम्‍मच इलायची पाउडर
1/2 चम्‍मच पिसी चीनी
1 चम्‍मच हल्का भुना हुआ खोया
1 चम्‍मच चिरौंजी
1 चम्‍मच बारीक कटा पिस्ता
1 कप रिफाइंड तेल

विधि
- ब्रेड को एक प्लेट में फैलाकर दूध में भिगो दें.
- अब पिसी हुई चीनी में खोया, चिरौंजी और पिसी इलायची मिला दें.
- पांच मिनट बाद ब्रेड को निचोड़ कर प्‍लेट में रखें और इसमें मैदा और सूजी मिलाकर मिश्रण बनाएं. मिश्रण ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए.
- अब इस मिश्रण की छोटे-छोटे गुलाबजामुन बनाएं.
- हर गुलाबजामुन के बीच में खोये वाला मिक्‍सचर भर कर बंद कर दें.
- अब एक तार की चाशनी बनाकर अलग रख लें.
- कड़ाही में तेल गर्म करें और तैयार गुलाबजामुनों को मध्यम आंच पर सुनहरे भूरे होने तक तलें.
- साथ ही इन्‍हें गर्म ही चाशनी में डालते जाएं.
- 2-3 घंटे चाशनी में गुलाबजामुन भीगने दें.
- पिस्ते की कतरन छिड़क कर गर्मागर्म ब्रेड के गुलाब जामुन सर्व करें.

Related News