Travel tips: घूमने का बना रहे हैं प्लान तो राजस्थान की इन 3 खूबसूरत डेस्टिनेशन को करे लिस्ट में शामिल
लाइफस्टाइल डेस्क। मानसून के मौसम में सबसे ज्यादा लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। हम आपको बता दें कि मॉनसून में घूमने के लिए लोग ऐसी जगह का चुनाव करना चाहते हैं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ समय और पैसों को भी बचाएं। आज हम आपको राजस्थान के ऐसे 3 खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मानसून में घूमने के लिए आपके लिए परफेक्ट जगह होगी।
माउंट आबू
माउंट आबू भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां पर आप सनसेट पॉइंट के साथ-साथ नक्की झील और राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आप बोटिंग के साथ साथ पहाड़ी और मनमोहक वादिया भी देख सकते हैं।
जयपुर
जयपुर में आप खूबसूरत ऐतिहासिक किले जैसे की जय गढ़,आमेर, नाहरगढ़ के साथ-साथ अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर,जल महल जैसी जगहों को देख सकते हैं। यहां आप खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ लाजवाब और लजीज खाने का स्वाद भी चक सकते हैं।
उदयपुर
इस मानसून में राजस्थान जाते समय झीलों की नगरी उदयपुर की सैर जरूर करें। उदयपुर में आप शानदार संस्कृति और अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों से साथ सज्जनगढ़ पैलेस को भी देख सकते है। मानसून के दौरान उदयपुर में झील के किनारे बैठकर कुल्हड़ की चाय का स्वाद लेना बिल्कुल भी ना भूले।