फैशन वर्ल्ड में ट्रेंड हमेशा बदलते रहते हैं, लेकिन साड़ी एक ऐसा ट्रेंड है जो हमेशा बना रहता है। साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट होती है। शादी या पार्टीज़ के लिए तो ये बेस्ट आउटफिट है। साड़ी लुक को खूबसूरत बनाता है उसका स्टाइलिश ब्लाउज़। अगर आप भी हैवी ब्लाउज़ बनवाने जा रही हैं तो हम आपको दिखाते हैं ऐसी खूबसूरत डिज़ाइन्स, जिनसे आपका ब्लाउज़ और भी हैवी और खूबसूरत दिखेगा।


सिर्फ बैक से ही क्यों, आपका ब्लाउज़ फ्रंट से भी खूबसूरत होना चाहिए। ऊपर की तरफ हैवी बॉर्डर और अंदर की तरफ से भारी टैसल्स आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा। इस तरह के ब्लाउज़ आपके सिंपल साड़ी लुक को खूबसूरत बना देगा।


अगर आपको डीप बैक ब्लाउज़ पहनना पसंद है तो ये V-Shape ब्लाउज़ बनवाएं। हैवी टैसल्स के साथ अपने ब्लाउज़ के बॉर्डर की पान के पत्ते की तरह डिज़ाइन बनवाए। अगर आपका ब्लाउज़ प्लेन है और आप उसे हैवी लुक देना चाहती हैं, तो आप एक हैवी लेस लेकर भी ये डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

Related News