Toothache problem: दांत दर्द की वजह से हो रही है परेशानी, तो इन घरेलू नुस्खों का सहारा लेकर पाएं आराम
लाइफस्टाइल डेस्क। दांत दर्द होने पर लोगों को खाने पीने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। दांत दर्द की वजह से लोग सही तरीके से अपना नियमित काम भी नहीं कर पाते हैं। कई बार तेज दांत दर्द की वजह से जबड़े के साथ-साथ सिर में भी दर्द होने लगता है। आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप दांत दर्द की समस्या से राहत पा सकते हैं।
1.तेज दांत दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रूई को पानी में डालकर निचोड़ लें, फिर इस पर बेकिंग सोडा डालकर दर्द वाले दांत पर अच्छी तरह घुमाएं। इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने पर आपको दांत दर्द की समस्या में तुरंत राहत मिलेगी।
2.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए कच्चे आलू के बारीक टुकड़े करके धीरे-धीरे इन्हें चबाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कुछ ही समय में आपको दांत दर्द की समस्या में राहत मिलेगी।
3.दांत दर्द की समस्या में राहत पाने के लिए प्याज के टुकड़े को दर्द वाले दांत के पास रखें या धीरे धीरे चबाएं। इससे आपको दांत दर्द की समस्या में राहत मिलेगी।