चाय बेचकर करोड़पति बना ये शख्स
चाय बेचना हमे एक छोटा सा व्यवसाय लगता है। कहा जाता है कि इस व्यवसाय को करने के लिए ज़्यादा पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है। ये एक छोटा-मोटा बिजनेस है, लेकिन क्या आप सोच सकते है कि कोई चाय बेच कर भी करोड़पति बन सकता है। हां ये एक दम सच है हमारे देश में एक शख्स ऐसा भी है जो सिर्फ चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपये कमा लेता है और चाय बेच कर वो करोड़पति बन गया गया है। इस चाय वाले का नाम नवनाथ येवले है। ये चाय की दुकान पुणे में करता है और इसने अपनी इस दुकान का नाम है 'येवले टी हाउस' रखा है। यह शहर के ही नहीं पुरे देश में फेमस होने वाला है।
नवनाथ येवले ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी इस दुकान को बहुत जल्द इसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भी बनाने वाले है। खास बात ये है कि नवनाथ टी हाउस से अन्य लोगों को रोजगार भी दिला रहें है। अभी इनके पुणे शहर में येवले टी स्टॉल के तीन सेंटर है। हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं। नवनाथ अपने इस कारोबार के जरिए हर महीने करीब 12 लाख रुपये कमाते हैं।
नवनाथ ने अपने इस सक्सेस के पीछे की वजह बताई कि चाय के प्रति भारत के अटूट प्रेम को देखकर एक ब्रांड नेम में बदलने का विचार उन्हें साल 2011 में आया था।
यहां बहुत चाय प्रेमी है और उनमें से अधिकांश को वह स्वाद नहीं मिलता, जिसकी वे इच्छा रखते है। इसलिए हमने चार साल तक चाय का अध्ययन किया और इसके बाद चाय की गुणवत्ता को समझ कर आज बड़े ब्रांड के जरिए चाय बनाने का फैसला कर लिया है।