अगर आप भी है एनिमल लवर और बच्चों की पढ़ गई है छुट्टियां, तो जरूर जाए इन जगहों पर
इंटरनेट डेस्के: गर्मी का मौसम शुरू होते है ही हर कोई अपने परिवार संग छुट्टियों में लम्बी ट्रीप का प्लान करने लगते है जिससे इन दिनों को भरपूर इंजॉय कर सके वैसे भी बच्चों की परीक्षा सम्पन्न हो जाती है और उनकी छुट्यिां को ये ट्रिप प्लान यादगार बना देता है अगर आप भी अपनी छुट्टियों को कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपकों ऐसी खास जगह के बारे में बताने वाले है जो वाकाई में बेहद खूबसूरत ही नहीं बल्कि चारों प्रकृति से घिरी है जहां जाकर आप अपने बच्चों को रोमाचिंत कर सकते है जी हां हम बात कर रहे है नेशनल पार्क की आइए जानते है कुछ खास नेशनल पार्क के बारे में
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है यहां आपकों दुर्लभ जंगली जानवर देखने को मिलेंगे इसका क्षेत्रफल 1258 वर्ग किलोमीटर है, आपकों जानकारी के लिए बतादें की यह राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र टाइगर रिजर्व भी है, जिसकी वजह से यहां हर साल बहुत लोग आते है यहां आपकों जंगली भैंसे, बारहसिंगाए बाघ, चीते, नीलगाय, सांभर, जंगली कुत्ते, जंगली सूअर, उडऩे वाली गिलहरियां, साहीए बंदर और लंगूर आदि अन्य अनेक जीव.जंतु देखे जा सकते है
इसके बाद नंबर आता है कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का इसका क्षेत्रफल 200 वर्ग किमी है, जो तीरथगढ़ से लेकर पूर्व ओडिशा सीमा तक फैला हुआ है आपकों बतादें की कांगेर घाटी आदिवासी संस्कृति स्थली के रुप में भी जानी जाती है ये जगदलपुर से मात्र 27 किमी की दूरी पर स्थित है यहां आपको कई प्राकृतिक गुफाए देखने को मिलेगी इसके अलावा आप गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान भी घूम सकते है जो छत्तीसगढ़़ राज्य के कोरिया एवं सूरजपुर जिले में स्थित है ये राष्ट्रीय उद्यान पूर्ववर्ती संजय राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग था पर अब ये अलग हो गया है यहां आपकों कई तरह के जंगली जानवर देखने को मिलेंग यहीं नहीं अगर आप इस बार अपने बच्चों के साथ इस बार राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो आप इस राज्य के ख्ूाबसूरत शहर सवाईमाधोपुर के राणथम्बौर नेशनल पार्क का आंनद जरूर लें जो बेहद ख्ूाबसूरत नेशनल पार्क है यहां भी दूर दूर से लोग छुट्टियों का भरपूर आंनद लेने के लिए आते र्है