अगर आप भी है मास्टर माइंडेड तो ज़रा इन तस्वीरों में छुपे छोटे से अंतर को बताइए
बचपन के दिनों को भला कोई कैसे भूल सकता है ये तो हमें जीवन भर याद रहता है| आपने अपने जीवन में बहुत सी किताबे पढ़ी होंगी और इन किताबो में जब हमे कही पजल गेम या दो तस्वीरों के अंतर के बारे में देखने को मिलता है तब हमारा दिमाग उनका उत्तर खोजने में लग जाता है और हम यर सोचते हो की हम इसका उत्तर कितना जल्दी खोज निकले| और आज की हमारी ये पोस्ट भी कुछ इसी को लेकर है|
बहुत से लोगो को दो तस्वीरों के बिच अंतर को ढूंढने में दिलचस्पी रहती है और फायेदे की बात तो ये है की, ये तस्वीरे आपके दिमाग को तेज और मजबूत करने के लिए एक सबसे बेस्ट फार्मूला है|वैसे अगर देखा जाये तो आपने अपने जीवन में अभी तक लाखों सवाल हल किये होंगे और सफल भी रहे होंगे लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे सवाल या पज़ल हमारे सामने आ जाते है जिन्हें हल करना हर किसी के बस की बात नही होती है या ते कह ले की लगभग नामुमकिन होता है। अगर आप भी अपने आप को औरों से बुद्धिमान मानते हैं या ऐसा सोचते है की हम तो किसी भी सवाल का जवाब मिनटों में दे सकते है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा मौका है| तो देर किस बात की चलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आये हैं जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जायेगा| पहले आपने भी बहुत सारे सवाल और पज़ल सॉल्व किये होंगे लेकिन ये उन सभी सवालों से बिलकुल अलग है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरे लाये है जिसमे आपको अनतर बताना है| इस दोनों तस्वीर में आपको एक लड़की दिख रही होगी जो की दोनों में एक जैसी ही दिख रही है लेकिन ऐसा कुछ नही है इसमें मामूली सा अंतर है। जिसे आपको ढूंढना है। इस तस्वीर में छिपे हुए अंतर को ढूँढना ही हमारा आज का चैंलेज हैं, बहुत से लोग कोशिश कर चुके है लेकिन तस्वीर में अंतर नहीं ढूंढ पायें। तो अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इस अंतर को बता सकते हैं, तो आप एक बार खुद ट्राई कर लिजिए। आपको बता दे की 100 में से 99% लोग तो इस सवाल का जवाब दे नही पाए अब आपकी बरी है|
अब चलते है दूसरी तस्वीर की तरफ जिसमे की आपको एक बहुत ही सुंदर ईमारत नज़र आ रही होगी और दोनों ईमारत एक ही जैसी देखने में प्रतीत हो रही होगी लेकिन ऐसा बिलकुल नही है इसमें भी कई अंतर है जो आपको ढूँढना है| चलिए अब जल्दी से इन तस्वीरों के अंतर को आप बता ही दीजिये| अरे ये क्या? आपको नही समझ आया चलिए तो फिर हम ही बता देते है इसमें क्या अंतर है|