अदिति राव हैदरी की इन 5 साड़ियों से आइडिया लेकर आप भी पाएं रॉयल लुक
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो अदिति राव हैदरी की साड़ी पहनने की स्टाइल से आइडिया लेकर उन्ही की तरह रॉयल दिख सकती हैं।
अदिति राव हैदरी कलरफुल साड़ियों और ओवरसाइज्ड झूमके और बिंदी में बहुत ही मासूम और खूबसूरत नजर आती हैं। हांलाकि यह अभिनेत्री कई तरह की साड़ियों में नजर आती रहती है। इतना ही नहीं अदिति की ज्वेलरी सिलेक्शन भी काफी चर्चा में रहती है। आइए देखते हैं, अदिति की कुछ बेहतरीन साड़ी लुक जो आपको जरूर इंस्पायर्ड करेगी।
1- अदिति राव हैदरी प्लेन पीले रंग की साड़ी के साथ ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने चांद बाली ईयररिंग्स भी पहन रखे हैं। ऐसा लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।
2. मैचिंग पर्ल स्टोन वाला झूमकों पर प्लेन ग्रीन टोन साड़ी काफी सूट कर रहे हैं।
3. सब्यसाची मुखर्जी की व्हाइट बोल्ड प्रिंटेड साड़ी में अदिति का लुक देखते ही बन रहा है।
4- ब्लैक एंड रेड स्ट्राइप्ड साड़ी भी आपको रॉयल लुक दे सकती है।
5- अदिति की तरह रॉयल लुक के लिए आप भी ब्रोकेड वर्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, साथ में हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।