धनतेरस की शाम पूजा करते समय करें यह खास काम, यमराज होते हैं प्रसन्न
दोस्तों, आपको बता दें कि इस साल 5 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है। इस दिन शाम को मां लक्ष्मी सुख-समृद्धि और श्रीगणेश सुखमय जीवन तथा भगवान धन्वंतरि स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। यहां तक कि मृत्यु के देवता यमराज भी दीघार्यु होने का आशीर्वाद देते हैं।
बता दें कि धनतेरस के दिन शाम को पूजा-अर्चना के बाद यमराज के नाम से दीपदान करने से परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होती है। धनतेरस की शाम आंगन में यमराज के नाम से दक्षिण दिशा में दीपदान किया जाता है, ऐसा करने से यमराज अति प्रसन्न होते हैं।
मां लक्ष्मी, श्री गणेश और यमराज की पूजा करने के अलावा लोग धनतेरस की शाम भगवान धन्वंतरि की भी पूजा करते हैं। चिकित्सा के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा करने वाला इंसान पूरे वर्ष स्वस्थ और सुखी रहता है।
गौरतलब है कि धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने अत्याचारी नरकासुर का वध करके करीब सोलह हजार एक सौ कन्याओं को उसके बंदीगृह से मुक्त कराया था। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं।