आप भी पाना चाहते हैं दूध सा निखार तो अपने नहाने के पानी में मिला लें सिर्फ ये एक चीज
चमकदार त्वचा कौन नहीं चाहता। सभी चाहते हैं कि उनकी स्किन ग्लोइंग और शाइनी रहे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप भी महज कुछ ही दिनों में चमकदार त्वचा पा सकते हैं, बस आपको जरुरत है तो रोज अपने नाहाने के पानी में एक ऐसी चीज मिलाने की जिससे आपका रंग कुछ ही दिनों में निखर के सामने आएगा।
आपको बता देते हैं की आखिर ये चीज क्या है? बता दें की आज हम जिस चीज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो और कुछ नहीं बल्कि नींबू है। जी हाँ नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो की रंग को साफ़ करने में काफी कारगार भूमिका निभाता है.
इसके आलवा आपको बता दें की नींबू में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो की रंग को साफ़ करने में काफी हद तक मदद करते हैं। यदि आप रोज नहाने के पानी में एक कटा हुआ नींबू का रस मिला दें तो इससे आपका रंग कुछ ही दिनों में निखर आएगा। नींबू का प्रयोग अक्सर लोग चेहरे पर भी फेस मास्क में या फिर बेसन में मिला कर करते हैं।
ये बाजार में मिलने वाले महंगे कॉस्मेटिक से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है। तो देर किस बात की है अगर आप भी अपने रंग में लाना चाहते हैं निखार तो रोजाना नहाने के पानी में एक नींबू का रस जरूर मिला लें।