दशहरा का मौका है और ऐसे में घर पर रहकर सेलिब्रेशन का मजा थोड़ा फीका महसूस कराता है,तो क्या आप इस बार दशहरा को बाहर टेस्टी चीजें खाकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अगर आप दिल्ली में रहते हैं वैसे दिल्ली में ऐसे कई रेस्टोरेंट या ढाबे हैं, जहां 1000 रुपये या इससे कम में भरपेट खाना खाया जा सकता है,आइए इस आर्टिकल के जरिये जाने इन जगहों के बारे में,


राजिंदर द ढाबा: दिल्ली के टेस्टी फूड्स वाले रेस्टोरेंट्स की बात हो और राजिंदर द ढाबा का जिक्र न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है,इस नॉनवेजिटेरियन फूड के लोग इतने दीवाने हैं कि यहां हर समय फूडी का तांता लगा रहता है, तो दशहरा सेलिब्रेशन के लिए आप यहां जा सकते हैं

प्रेम ढाबा: अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं तो आपको दिल्ली के करोब बाग में स्थित प्रेम ढाबा का रुख करना चाहिए और आप यहाँ,चाहे तो 500 रुपये में भी दो लोग भरपेट खाना खा सकते हैं


सरदार जी, दिल्ली: नॉनवेज के अलावा वेज फूड के लिए भी ये रेस्टोरेंट फेमस है, इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि अगर आप दिन के समय यानी लंच करने के लिए यहां जाते हैं, तो यहां सस्ते में फैमिली कॉम्बो या फूड पैकेज दिया जाता है,खास बात है कि यहां अनलिमिटेड फूड की सर्विस भी दी जाती है

काके दी हट्टी: दिल्ली 6 में मौजूद ये रेस्टोरेंट अपने फूड ही नहीं कम बजट में भरपेट खाने के लिए भी मशहूर है,आप चाहे तो दो लोग यहां 500 रुपये में अपना पेट भर सकते हैं, यहाँ के फूड के टेस्ट की तो बात ही अलग है

Related News