सारा-जाह्नवी की तरह जींस के साथ ट्राई करें स्टाइलिश कुर्तीज, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
गर्मियों का सीजन भी आने ही वाला है, और मार्कीट में समर सीजन की कई लेटेस्ट वैरायिटीज के ऑउटफिट आ चुकी है। लेकिन आज हम बात करेंगे कॉलेज और ऑफिस गर्ल्स की, वैसे तो ज्यादातर गर्ल्स कॉलेज और ऑफिस में जींस वियर करना पसंद करती है लेकिन अब हमउनके लिए कंफर्टेबल व स्टाइलिश उटफिट लेकर आये है, जिसे वियर कर वो स्टाइलिश दिख सकती है।आज हम बात कर रहे यूनिक कुर्तीज की, और इस कुर्तीज की एक खासियत है किइसे आप किसी भी जींस के साथ वियर कर सकते है। अगर आप अलग-अलग स्टाइल की कुर्तीज वियर करना चाहती है तो आप बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर व सारा अली खान से आइडिया ले सकती है। हाल ही में सारा अली खान एक इवेंट में ब्लू स्किनी रिप्ड जींस के साथ फ्रंट कट हैवी घेरे वाली कुर्ती में नजर आईं जिसमें वह काफी स्टनिंग तो लग रही थी।
वहीं जाह्नवी की बात करे तो कुर्तीज के साथ जींस वियर की थीं जो उन्हें काफी खूबसूरत लुक दे रही थी। आप भी इन दोनों एक्ट्रेस से जींस के साथ स्टाइलिश कुर्तीज कैरी करने के टिप्स ले सकती है और ऑफिस या कॉलेज में अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं।