अगर आप भी चटकाते हैं अपनी उँगलियाँ तो पढ़ लें ये खबर, झेलनी पड़ सकती है कई परेशानियां
बहुत से लोगों को अपने हाथों की उँगलियाँ चटकाने की आदत होती है। इस से उन्हें आराम मिलता है। लेकिन उँगलियाँ चटकाने से आपको जीवन भर कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
डॉक्टर्स कहते हैं कि हाथ अथवा पैर की उंगलियां चटकाने से आपकी हडि्डयों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस से शरीर की कार्यश्रमता पर भी असर पड़ता है।
हो सकता है गठिया
एक्सपर्ट के अनुसार, उंगलियां चटकाने से आपको गठिया की समस्या हो सकती है। हमारे शरीर की हड्डियां आपस में लिगामेंट से जुड़ी होती है। यदि आप बार-बार अपनी उंगलियों को चटकाते हैं, तो इससे synovial fluid लिक्विड कम होने लगता है। इस से आपको गठिया की बिमारी हो सकती है।
Synovial Fluid लिक्विड में मौजूद गैस से कार्बन डाई ऑक्साइड नई जगह बनाती है। इससे बुलबुले बन जाते हैं. जब हम हड्डियां चटकाते हैं, तो ये बुलबुले फूट जाते हैं. इससे समस्याएं आने लगती हैं।