Long hair village: इस गांव की रहने वाली हर महिला के बाल है काफी लंबे, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में हजारों गांव है जिनमें से कुछ गांव के लोग अपने अजीबोगरीब लाइफस्टाइल और अलग-अलग शारीरिक खूबी के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एकमात्र ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की रहने वाले लगभग सभी महिलाओं के बाल काफी लंबे हैं। दोस्तों आज हम आपको चीन के दक्षिण-पश्चिम के गुइलिन प्रांत में बसे गांव हुआंग्लुओ मैं रहने वाले याओ समाज की महिलाओं के बारे में बताने जा रहे है, जिसे 'लॉन्ग हेयर विलेज' के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समाज की महिलाएं अपने पूरे जीवन के दौरान केवल एक ही बार बाल कटवाती हैं, जिस कारण यहां के रहने वाली लगभग हर महिला के बाल काफी ज्यादा लंबे है। हम आपको बता दें कि इस गांव में हर साल 3 मार्च को 'लॉंग हेयर फेस्टिवल' मनाया जाता है, जिसमें यहां की रहने वाली सभी महिलाएं गाना गाकर और डांस कर के अपने लंबे खूबसूरत बालों का प्रदर्शन भी करती हैं।