प्यार तो हर किसी को कभी ना कभी होता है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं। जिनका प्यार पूरा हो जाता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप का प्यार पूरा हो गया अधूरा रहेगा। तो आप अपनी अनामिका उंगली को जरूर देखें।


हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार विवाह रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले सिरे के पास होती है। इस उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है और यह जितना बलशाली होता है उतना ही आपका विवाह प्रेम विवाह और बलवान शाली बना रहता है।

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक पर्वत पर्वत पर यदि विवाह रेखा की शुरुआत में ही दो शाखाएं हो तो ऐसे जातकों की लाइफ में शाटी टूटने का खतरा बना ही रहता है। पति-पत्नी के बीच आए दिन अनबन बनी रहती है।

हास्त्र शास्त्र के मुताबिक बुध पर्वत पर एक से ज्यादा आड़ी रेखा कई प्रेम प्रसंगों को दर्शाती है। हालांक‍ि ऐसे लोगों की लव लाइफ तो अच्‍छी होती है लेकिन इनकी मैरिटल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

Related News