लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में देखा गया है की कई लड़कियां ऐसी होती है जो कपड़ों को लेकर बेहद ज्याद सोचती कौनसा आउटफिट जंचेगा कौनसा नहीं, ये सही लगेगा या नहीं इस तरह की कई बातें अक्सर कई लड़कियों के दिमाग में आती है पर क्या आप जानते है हर आउटफिट अपनी जगह सही होता है बस उन्हे पहनने का तरीका सही होना बेहद जरूरी है आजकल की लड़किया अपने टे्रडिशनल लुक को बरकरार रखना पसंद करती है जिसके लिए वह किसी खास फंक्शन या वेडिंग समरोह के दौरान साड़ी ही वियर करना पसंद करती है जिससे उन्हे ख्ूाबसूरत लुक मिल सके पर ये भी कई लड़किया साड़ी पहनने के समय परेशानी का सामना करती है उन्हे समझ नहीं आता है की वह किसी तरह इन्हे कैरी करें


ऐसे में अगर आप भी किसी खास पार्टी या फंक्शन के दौरान साड़ी वियर कर रही है तो आप इन बातों का खास ध्यान रखें सबसे पहले और जरूरी बात साड़ी को पहनते वक्त ब्लाउज, पेटीकोट, ज्वैलरी से लेकर अपने फूटवियर तक का ध्यान रखें इसके अलावा इस साड़ी के अनुसार ही ज्वेलरी को चुने जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेंगे


इन्हे कैरी करते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें की साड़ी किस तरह से बांध रही है, इसलिए आपको जानकारी के लिए बता दें कीसाड़ी आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर बंधी होनी चाहिए ना ही ज्यादा नीचे ये आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करती है अगर आप इसके साथ में स्टाइलिश लुक चाहती है तो आप साड़ी के साथ पोटली बैग, क्लच बैग का उपयोग कर सकती हैं जो आपको सबसे अलग लुक देने में मदद करते है

Related News