रास्ते में अगर मिले ये चीजें तो तुंरत उससे बना लें दूरी, वरना..
इंटरनेट डेस्क: इस बदलते समय मेें हर कोई चाहता है की उनकी जिंदगी में हर समय सफलता मिले जिससे उनकी जिंदगी खुशहाल बनी रहे पर कई बार ऐेसी चीजों का सामना हो जाता है जिससे इस खूबसूरत जिंदगी मेें खुशियां आने में किसी भी तरह की रूकावट आने लगती है उसी तरह जब हम रास्ते में चलते है तो हमारे सामने आने वाली कई चीजेंं भी बुरा संकेत देती है लेकिन कई लोग इन्हे नजरअंदाज कर उन्हे सडक़ से उठा लेते है तो कई लोग रास्ते में मिलने वाली वस्तुओं पर ध्यान नहीं देते है इसलिए आज हम आपकों ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनका रास्ते में मिलना अशुभ माना गया है आइए जानते है
अगर आप किसी खास काम के लिए बाहर जा रहे है और रास्ते में अगर कहीं कांटें दिखाई देते हैं तो उससे दूरी बना लेंं वरना पैरों में कांटें चुभ कर आपको परेशान कर सकते है आप हो सके तो उन्हे रास्ते से हटाए क्योंकि ये अशूभ माना गया है
कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा की आप कई जा रहे है और रास्ते में आपकों टूटे हुए बाल मिल गए है तो आपकों बतादें की आप इनसे दूरी बनाए क्योंकि रास्ते में मिलने वाले बालों को अपवित्र माना जाता है
इसी तरह रास्ते में स्नान का पानी फैला हुआ हो तो उस पानी से अपने को बचाना बेहद जरूरी है क्योंकि रास्ते में किसी व्यक्ति के स्नान के बाद फैला हुआ पानी अपवित्र होता है, जिसे भूलकर भी पार करके नहीं जाना चाहिए इसके अलावा अगर सडक़ पर जानवरों की मौत हो गई है तो आप मृत प्राणी के अस्थियां से होकर ना गुजरे बल्कि उनसे दूर होकर रास्ता पार करें क्योंकि ऐसा संकट की घड़ी के संकेत होते है