Health tips: कान में दर्द होने पर इस नुस्खे का उपयोग करने पर दूर हो जाता है दर्द, मिलती है राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो कई बार अचानक हमारे कान में दर्द होने लगता है जो काफी कोशिश के बाद भी जाने का नाम नहीं लेता है। कान दर्द के कारण लोगों को खाने पीने के साथ साथ सोने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कान दर्द की समस्या से निपटने का एक देसी और अचूक उपाय बताने जा रहे है। आयुर्वेद के अनुसार कान दर्द की समस्या होने पर प्याज को पीसकर उसको किसी कॉटन के कपड़े में डालकर इसका रस निकाल ले और इसको हल्का गुनगुना गर्म करके चार बूंद कान में डालने से कान का दर्द धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है।