नहीं बैठ पा रहा शादी का संयोग, तो ये उपाय खोल देंगे आपके सारे बंद दरवाजे
एक उम्र होने के बाद पेरेंट्स को अपने बच्चों की शादी की फिक्र होने लगती हैं और वे इसके लिए तैयारी करने लगते हैं। लेकिन कई लोगों के जीवन में शादी के योग ही नहीं बन पाते हैं जिसके चलते या तो बात नहीं बनती हैं और बनती हैं तो भी रिश्ता मुकम्मल होने से पहले टूट जाता हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाने की ताकि कुंडली में शुभ संयोग बन सकें।
लाल किताब के अनुसार अगर आपके विवाह के लिए योग वर या वधु न मिल पा रहे हों तो कभी भी लोहे के बने बिस्तर पर न सोएं। ध्यान दें कि विवाह योग्य युवक-युवतियों को कभी भी अपने बिस्तर के नीचे लोहे की चीजें नहीं रखनी चाहिए और साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
लाल किताब के अनुसार शीघ्र विवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को और हर पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 108 बार परिक्रमा करना चाहिए।
अगर लड़की की शादी का रिश्ता बार-बार तय होते-होते टूट जाता हो तो शिवजी की पूजा करनी चाहिए। इसके लिए 5 नारियल शिवलिंग के आगे रख कर ‘ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का पांच माला जप कराना चाहिए।